Ubersuggest kya hai: Keyword research काफी मुश्किल और महँगी प्रक्रिया है। और अगर आप कोई free या सस्ता Keyword research tool इस्तेमाल करते है तो उसमे आपको ज्यादा features और data नहीं मिलता है। लेकिन Ubersuggest में ऐसा नहीं है, ubersuggest एक बहुत ही बढ़िया Keyword research tool है। यह Tool Neil Patel द्वारा बनाया गया है जो की बहुत ही बड़े digital marketer है।
Ubersuggest बहुत ही सस्ता tool है जो की काफी हद तक अच्छे परिणाम देता है। और आप कोई एक दम accurate data देने वाला tool ढूंढ रहे है तो वह आपको कभी नहीं मिलेगा क्योकि कोई भी Keyword research tool एक दम accurate data नहीं देता है। तो चलिए अब देखते है Ubersuggest Review in Hindi और आगे में यह भी बताऊंगा की आपको यह tool इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
Ubersuggest kya hai

Ubersuggest क्या है – Ubersuggest एक बहुत ही सस्ता SEO Tool है जिसका इस्तेमाल आप नए keyword ढूढ़ने के लिए कर सकते है। साथ ही इसमें किसी keyword का analysis करना भी बहुत आसान है। इस tool से आप competitor keyword analysis भी कर सकते है और किसी भी website की authority और backlink profile भी देख सकते है।
Keyword Research कैसे करें- Best Free Keyword Research Tools in Hindi 2020
Key Features of Ubersuggest
अब आपको पता है की Ubersuggest क्या है तो चलिए अब जानते है की इसके features क्या है और ubersuggest को इस्तेमाल कैसे करें।
Keyword Ideas
Keyword Research में हम एक main keyword की मदद से low competition वाले और long tail keyword ढूढ़ते है। Ubersuggest में भी आपको ऐसा ही करना है। सबसे पहले search box में अपना main keyword लिखना है।



अपना keyword search करने के बाद आप देखेंगे की यह आपको बहुत सारे new keywords दिखता है और साथ में हर keyword की monthly searches, SEO difficulty CPC और PPC भी बताता है। और यदि आप website अभी शुरू ही कर रहे है या आपकी website medium level की है तो इतना data आपके लिए काफी है। बहुत ज्यादा data की जरुरत बड़े bloggers या websites को होती है। हम और आपकी जैसी websites के लिए ubersuggest बहुत अच्छा tool है।



Ubersuggest आपको काफी अलग अलग तरह keywords दिखाता है। पर default से यह पहले सिर्फ keyword suggestion ही दिखाता है। चलिए देखते है की इससे से किस प्रकार के keywords ढूंढ सकते है।
1. Suggestion Keywords
इस type के keywords आपके लिए फायदेमंद हो सकते है अगर आप किसी एक ही topic पर article लिखना चाहते है क्योकि keyword suggestions ज्यादातर आपके main keyword की तरह ही होते है। पर अगर आप main topic के साथ उसके sub-topics भी लिखना चाहते है तो आपको और तरह के keywords भी देखने चाहिए।
2. Related Keywords
यह keywords आपके main keywords से related होते है। पर हर बार यह आपके topic से related नहीं होते है जैसे की आप निचे example में देख सकते है की SEO के related keywords में park seo joon भी दिखा रहा है जो की एक actor है और इनका हमारे topic से कोई relation नहीं है।



3. Questions
इस section आपको पता चलेगा की आपके keyword से related कौन से सवाल लोग search करते है। इन keywords का search volume भले ही कम होता है लेकिन साथ seo difficulty भी काफी काम होती है और इनमे rank करना भी आसान होता है। इस प्रकार के keywords आप Answer The Public से भी ढूंढ सकते है पर उसमे आपको आसानी से इतने कम competition वाले keywords नहीं मिलेंगे।



4. Prepositions
Prepositions keywords वह होते है जिसमे 2 topics का एक keyword बना होता है। जैसे की आप नीचे screenshot में उदाहरण देख सकते है।



5. Comparisons
Comparisons में आपको “vs”, “or”, “and” वाली terms की एक list दिखती है। मतलब ये वह keywords होते है जिसमे कोई 2 चीजों को compare कर रहा होता है। अगर आप review वाले articles लिखते है तो यह keywords आपके लिए बढ़िया रहेंगे।



Best 10 Online Paise Kamane ka Tarika 2020
Keyword Overview
Ubersuggest में आप अपने keyword का analysis आसानी से कर सकते है। आपको बस box में अपना keyword लिखना है और ये tool उस keyword का search volume, SEO difficulty, paid difficulty और CPC भी बताएगा।



Search Volume Trend
यह आपको पता चलता है की आपके keyword का बिते 12 महीने में search volume कितना-कितना था।



साथ में आपको यह भी बताएगा की जो Top 10 page rank कर रहे है उनका औसत domain score कितना है और Google के पहले page में rank करने के लिए आपको लगभग कितनी backlinks की आवश्यकता होगी।
Ubersuggest आपको यह भी बताता है की कितने लोग SEO results पर क्लिक करते है और उनकी age कितनी होती है।



SEO Difficulty And SERP Analysis
आप जिस keyword पर रैंक करना चाहते है उसके competition के बारे में आपको पता होने चाहिए। Ubersuggest आपको competition analysis भी देता है। जब भी आप कोई keyword को search करते है तो Ubersuggest उस keyword की SD मतलब SEO difficulty भी बताता है। SD इस tool की metric जो बताता है की उस keyword पर rank करना कितना कठिन होगा। हर SEO tool में यह score अलग होता है इसलिए आप बस इतना समझ ले की यह score जितना कम competition भी उतना ही कम होगा।
अगर आप किसी keyword पर rank करना चाहते है तो पहले आपको अपने competitor के बारे में जानकारी होनी चाहिए और इसके लिए आप SERP वाला section देख सकते है। जिससे आपको पता चलता है की keyword पर कौनसी websites rank कर रही है और उस keyword से उन websites पर कितना traffic आ रहा है और उनका domain score, backlinks और social shares कितने है यह भी पता चलता है।



यह सब metrics बहुत महत्चपूर्ण है और आपको किसी keyword पर rank करने में मदद करेंगी।
Free Website Kaise Banaye – Blog से पैसे कैसे कमाए 2020
Competition Analysis
Ubersuggest में आप अपने competitor को भी analyze कर सकते है। आपको बस traffic analyzer में जाके अपने competitor का domain को search करना है। इससे आप उस website का traffic और वह कोनसे keywords पर रैंक कर रही है, यह देख सकते है। साथ ही नीचे चार्ट में देख सकते है कि हर महीने इस website ने google से कितना traffic लाया।



और ज्यादा analysis के लिए आप scroll करके नीचे जा सकते है और उस website के best performing pages देख सकते है जो google से सबसे ज्यादा traffic लाते है। साथ ही social media का traffic के साथ साथ यह traffic किस देश से आ रहा है, यह भी देख सकते है।
Ubersuggest में आप जो best pages है इनमे कितनी backlinks है और यह backlinks कोनसे website से आ रही है यह भी देख सकते है। Backlinks देखने के लिए आपको backlinks पर क्लिक करना है और फिर ubersuggest सारे websites दिखा देगा जिनसे backlink मिली है।



इससे आपको यह पता चल जायेगा की आपके competitor को backlinks कहा से मिल रही है और फिर आप ज्यादा अच्छा content लिख के उन्ही से backlink मांग सकते हो। वैसे इससे आप अपनी website को भी analyze कर सकते है।
इसी प्रकार आप यह भी देख सकते है की इनके किस article पर कितना traffic आता है और कौन कौन से keywords से आता है और साथ में उन keywords पर इनके article की ranking क्या है।



SEO Audit
Ubersuggest में आप अपनी या किसी भी website का SEO Audit कर सकते है। Site Audit में ubersuggest आपको बताता है की आपकी website में क्या errors है और उनको कैसे ठीक किया जा सकता है। SEO Audit के लिए आपको Site Audit पर क्लिक करना है और website का url डालकर enter दबाएं।



यह tool आपकी site के बहुत सारे pages को analyze करके आपकी website का on page SEO score भी बताता है।
Health check में आप देख सकते हो की site audit आपके pages ने कैसा perform किया।



Critical Errors वह errors होती है जो की आपके pages को rank करने में परेशानी पैदा करती है। और यहाँ तक की आपकी website की ranking भी कम कर सकती है। मैं आपको सलाह दूंगा की आप इन सब को एक एक करके check करें।
Warnings आपके website के SEO को बहुत अच्छा या ख़राब नहीं करती है लेकिन फिर भी अगर आप इन्हे ठीक करते है तो आपके SEO पर एक positive effect ही पड़ेगा।
Recommendations कुछ bonus तरीके होते है जिनसे आप अपनी website के SEO को और ज्यादा सुधार सकते हो।
Sitespeed: Ubersuggest के site audit में आप अपनी website की speed भी देख सकते हो वो भी कोई numbers या grades में नहीं होती बल्कि accurate seconds होती है। Sitespeed SEO का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और ये एक ऐसा factor है जो आपकी website की ranking पर सीधा प्रभाव डालता है। यह tool आपको सिर्फ website की speed ही नहीं बताता बल्कि यह भी बताता है की आप ऐसे कैसे improve कर सकते है और वो भी पूरी details के साथ।



Top SEO Issues में आपकी website के audit के परिणाम में से पता चलते है की कोनसे issue आपकी website के SEO को सबसे ज्यादा effect करेंगे और आप उनको कैसे ठीक कर सकते है।
Backlinks
Backlinks section में आप किसी website का domain score, Baclinks की संख्या और eferring domains भी देख सकते है। और यह website का लगभग organic traffic भी बताता है। इसमें आप यह भी देख सकते है की .gov और .edu के eferring domains की संख्या कितनी है। Google के अनुसार .gov और .edu links आपके seo पर कोई खास प्रभाव नहीं डालती है, पर बहुत सारे SEO experts इस बात को नहीं मानते है।



इस section में आप किसी भी website की सारी backlinks देख सकते है। और इस list में आप backlinks के बारे में सारी details देख सकते है जैसे anchor text, Domain score,link type और ये link पहली बार और आखिर बार कब देखी गयी थी। ये feature आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकते है।



इसके साथ ही ubersuggest में आप projects भी बना सकते है। इन projects में आप अपनी rankings और keywords को track भी कर सकते है।]
Conclusion
मेरा मनना है की अगर आप एक beginner है तो आपको ubersuggest काफी पसंद आएगा क्योकि यह इस्तेमाल करने में बहुत आसान है। और Ubersuggest से analysis करके आप अपनी website की ranking बढ़ा सकते है। साथ ही अपनी website का SEO और backlink profile भी बढ़िया कर सकते है। सबसे अच्छी बात इस टूल की यह है की यह बहुत ही कम मूल्य में आपको प्राप्त होता है।
आज मैंने आपको इस article में बताया की ubersuggest क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है और साथ में यह भी बताया की यह tool आपके लिए अच्छा है या नहीं। तो अगर आपको हमारा यह article पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें और अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो हमें comments में जरूर पूछे।