42 Small Business Ideas in Hindi: आप निश्चित रूप से कम निवेश के साथ अपना Business शुरू कर सकते हैं। जबकि कुछ ऐसे small Business Ideas भी है जिनको आप अपने घर से operate किया जा सकता है, कुछ मामलो में, आपको छोटी सी जगह को rent पर लेने की आवश्यकता हो सकती है। इस article में हम आपको भारत में शुरू हो सकने को Top Business Ideas in Hindi के बारे में बताया है। जब आप कोई Business स्टार्ट करते है तो आप खुद के boss होते है, business के वजह से आप अपना नाम बना सकते है।
Funding Small Business Ideas:
आमतौर पर आपको कोई small Business शुरू ज्यादा पैसो की जरुरत नहीं होती है। आप एक 5-10 हजार के छोटे budget से भी अपना small business शुरू कर सकते है। बहुत सारी community organizations और cooperative credit societies आपको आपके small business के लिए loans भी देती है।
Small Business की सफलता के लिए योजना :
Business की सफलता के लिए अच्छी तरह से योजना बनाएं। याद रखें, 90% buniesses असफल इसलिए होते है क्योकि वो बिना किसी योजना के बिज़नेस शुरू कर देते है और परिणामस्वरूप उन्हें असफलता मिलती है। इसलिए पहले अपने Business की अच्छी तरह से योजना बनाएं। आप जिस उत्पाद या सेवा की पेशकश करने की योजना बना रहे हैं, उसके लिए बाजार की study करें। इसके अलावा, अपने संभावित compititors और उनके offers अच्छे से जान ले। उन लोगों से बात करें जिन पर आप भरोसा करते हैं और यदि आवश्यक हो तो सलाह लें। इसके अतिरिक्त, business को शुरू करने से पहले अपने संभावित ग्राहकों का एक डेटाबेस बनाएं।
42 Small Business Ideas in Hindi
एक बार जब आपने उपर दिया होमवर्क पूरा कर लिया है, तो अब आप low investment के साथ अपने small Business को खोलने के लिए लगभग तैयार हैं। यहां low investment के साथ 42 नए और creative small business ideas in Hindi हैं जो हम 2020 में शुरू करने की सलाह देते हैं।
1. Blogging

Small Business Ideas in Hindi – Blogging. आज के समय में Blogging एक बहोत ही famous, low investment वाला और ज्यादा कमाई वाला business है। एक blog बनाने के लिए आपको बस 2-5 हजार का investment चाहिए होता है। Blogging में आप 100$ से 25000$ तक में कमा सकते है और इससे भी ज्यादा। काफी लोग इस बात को नहीं मानेंगे पर ये सच है और यकींन न हो तो google में भी check कर सकते है।
आपको क्या करना है:
1. Consistency के साथ high quality का content लिखना है।
2. केवल अपने niche से संभंधित ही content लिखना है।
3. ज्यादा traffic लाने के लिए SEO friendly articles लिखें।
4. अपने blog से आप Adsense और promotions से पैसा कमा सकते है।
2. Affiliate Marketing



Small business ideas in Hindi – Affiliate Marketing. Affiliate Marketing Online पैसे कमाने का सबसे profitable तरीका है। Affiliate marketing online पैसा कमाने का ऐसा तरीका है जिसमे आप दुसरो के products को बेच के लाखों रूपए कमा सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा traffic की नहीं बल्कि filtered targeted traffic होती है जो की आपकी link से खरीदारी करें।
आपको क्या करना है:
1. दूसरो के products/services को अपने blog या YouTube channel पर प्रमोट करना है।
2. ज्यादा conversion के लिए फेसबुक और गूगल ads का इस्तेमाल करे।
3. हर products/services जो आपके link से खरीदी जाएगी उसका आपको commission मिलेगा।
3. Dropshipping
Small Business Ideas in Hindi – Dropshipping. dropshipping भारत में बहोत ही नया और hot, small business idea है। आप अपना एक e-commerce business स्टार्ट कर सकते है वो भी बिना किसी बड़े investment के और न ही आपको products को अपने पास रखने की जरुरत है। dropshipping के बारे में सबसे बढ़िया बात यह है की इसमें आपको प्रोडक्ट पहले से खरीदने की जरूरत नहीं होती है, जब कस्टमर order देता है तभी खरीदना होता है।
आपको क्या करना है:
1. AliExpress और IndiaMart जैसे suppliers का पता लगाए और उनके साथ tie-up करें।
2. एक eCommerce website बनाइये और उसमे उन प्रोडक्ट्स को रखिये जिन्हे आप suppliers से बिकवाना चाहते है।
3. अपनी website को Facebook, YouTube के माध्यम से प्रमोट कीजिये।
4. Supplier को order दे के, उन्हें कस्टमर के address पर प्रोडक्ट deliver करने के लिए कहिये।
5. Supplier के price और आपके price में जो margin होगा वही आपका profit होगा। आप suppliers के price से दोगुने और तिगुने दाम में भी बेच सकते हैं।
4. Digital Marketing



Small Business Ideas in Hindi – Digital Marketing. Digital Marketing अभी भारत में trending business है और भारत में अभी यहाँ असीमित opportunities है। आप एक Digital Marketing agency शुरू कर सकते हैं, या आप एक freelance business भी कर सकते हैं, या आप अपना खुद का start-up लॉन्च कर सकते हैं, आप Digital Marketing के माध्यम से विभिन्न products को digitally promote कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इनमें से कुछ भी शुरू करने से पहले आपको खुद digital marketing में mastery हांसिल करनी होगी।
आपको क्या करना है:
1. आप digital marketing, online या किसी offline institute से सिख सकते है।
2. digital marketing business, 3 steps में होता है – awareness >> Traffic >> Conversion
3. Digital marketing से आप अपने Affiliate business और blog को ग्रो कर सकते है।
5. Mobile phone repair
Small Business Ideas in Hindi – mobile phone repair. भारत में 2022 के अंत तक लगभग 80 करोड़ स्मार्टफोन users होंगे। और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा जब अधिक brands और उनके cheap version बाजार में प्रवेश करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में मोबाइल repair की दुकानों की मांग भी बढ़ने की उम्मीद है। आप अपनी इस दुकान में मोबाइल की और चीजें और recharge भी रख सकते है। इस small business को करने के लिए आपको बस एक छोटा सा mobile repairing का course करने की जरुरत होगी।
6. Pickles Business



Small Business Ideas in Hindi – pickles business. अचार भारत में एक पसंदीदा पारंपरिक खाद्य पदार्थ है और बेहद लोकप्रिय है। आपको हर भारतीय घर में कम से कम एक प्रकार का अचार जरूर मिलेगा। इस प्रकार, यदि आप small business शुरू करना चाहते हैं, तो pickle business एक सुरक्षित और आसान विकल्प है। भारतीय बाजार के अलावा, भारतीय अचार की मांग विदेशों में भी बहुत में हैं। इस business को आप लगभग 10,000 – 20,000 रुपये के छोटे investment साथ अपने घर पर शुरू कर सकते हैं।
7. Handmade candles



Small Business Ideas in Hindi – handmade candles. मोमबत्तियाँ की मांग हमेशा ही होती हैं, जिस कारण यह एक बेहद लोकप्रिय small business है। मोमबत्तियों की पारंपरिक मांग धार्मिक और सजावट के के लिए होती है। और त्योहारों के दौरान तोह इनकी मांग बहुत अधिक है। इसके अलावा इन दिनों सुगंधित और बढिया डिज़ाइन वाली मोमबत्तियों की मांग भी कई restaurant, घरों और होटलों में बढ़ती जा रही है, जिसे वे एक अलग माहौल बनाने के लिए उपयोग कर सकें।
मोमबत्ती बनाने के business को घर से लगभग 15,000-25,000 रुपये के low investment के साथ शुरू किया जा सकता है। इस business को शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल में मोम, बाती, सांचे, धागा, खुशबुदार तेल, और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा, आपको कुछ मोमबत्ती बनाने के उपकरण की भी जरूरत होगी।
8. Web Designer
Small Business Ideas in Hindi – web designer. यह business idea कोई revolutionary नहीं है, बल्कि यह पहले से काफी प्रसिद्ध है लेकिन इसकी demand अभी भी बहोत है। कई reports से पता चला है कि small business अपने business की online presence के लिए वेबसाइट बनाने के लिए इन्ही सस्ते web designer से काम करवाते है। इसीलिए web designer काम ऐसे businesses की वेबसाइट बनाना या उसमे कुछ edit करना या कोई error को हटाना होता है क्योंकि सभी small business के मालिक खुद ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
यह low investment business होगा क्योंकि इसमें आपको बस कुछ web designing skill और एक कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। इसके बाद अपने शहर के प्रत्येक small businesses से संपर्क करके उनसे पूछे कि क्या आप उनकी मदद कर सकते हैं। आप घर में बैठ कर यह काम शुरू कर सकते है।
9. Tiffin service
Small Business Ideas in Hindi – Tiffin service. यह महिलाओं के लिए सबसे अच्छा small business ideas में से एक है। आजकल घर के खाने की demand, workplaces में की बहुत बढ़ गई है।
आप अपने इस small business को ताज़ा, पौष्टिक भोजन तैयार करके कार्यालयों और घरों में delivery करके अपने रसोई घर ही से low investment के साथ लॉन्च कर सकते हैं।
10. Papad Business
Small Business Ideas in Hindi – Papad Business. पतला, कुरकुरा, तला हुआ या भुना हुआ पापड़ पूरे भारत में भोजन के साथ खुब खाया जाता है। कई मौकों, समारोहों, समारोहों और पार्टियों में पापड़ होते हैं, जिसका अर्थ है कि मांग हमेशा अधिक होती है। एक पापड़ बनाने के लिए बुनियादी सामग्री गेहूं का आटा, मसाले, और तेल खट्टा चाहिए होता है, और इसे बनाना बहोत ही आसान है। बड़े पैमाने पर पापड़ बनाने का business अत्यधिक competition है, लेकिन आप लगभग 20,000-30,000 रुपये के रुपये के low investment से शुरुआत कर सकते हैं और अपने आसपास के स्टोरों को बेच सकते हैं। आप दाल, छोले, चावल, टैपिओका इत्यादि से बने आटे का भी प्रयोग कर सकते हैं।
11. Network marketing
Small Business Ideas in Hindi – Network marketing. जिसे multi-level marketing के रूप में भी जाना जाता है,यह एक बढ़िया small business है। हालांकि, आपको well-reputed brands के साथ टाई-अप करने की आवश्यकता होगी, जो बढ़िया products की पेशकश करते हैं। आप इंटरनेट पर ऐसे brands ढूंढ सकते है जिनके products की मांग हमेशा ही रहती है। medical inflation में बढोतरी के साथ लोगो ने भी nutrition खाने के साथ-साथ skincare और beauty products का प्रयोग भी ज्यादा कर दिया है। आप अपने products को अपने दोस्तों में promote करके अपने Network marketing business को बढ़ा सकते हैं। आप website बनाकर भी इसे ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं।
12. Training Institute
Small Business Ideas in Hindi – Training Institute. यह एक ऐसा business है जिसमे आप बहोत अच्छा पैसा कमा सकते है। पर इसकी शुरुआत करने के लिए आपको कुछ investment की आवश्यकता होगी। सबसे पहले आपको एक जगह किराये पर लेनी होगी और उसमे कुछ शिक्षक को नौकरी पर रखना होगा और अगर आपके institute से अच्छे results आएँगे तो आप इसमें बहोत अच्छा पैसा कमा सकते है।
13. Social Media Influencer
Small Business Ideas in Hindi – Social Media Influencer. इस Social media के दौर में यह business बहुत ही ज्यादा trending में है। एक social media influencer बनने के लिए आपके किसी भी social media platform में अच्छे खासे followers होने चाहिए। और इसमें यदि आप अपने followers, Instagram, TikTok या YouTube पर बनाते तो यकीन मानिये आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। पर एक बात का ध्यान रखना की आपका follower base loyal होना चाहिए और उसके लिए आप सिर्फ अच्छी service और products ही recommend करें।
14. Pet care
Small Business Ideas in Hindi – Pet care. लोग अपने पालतू जानवरों से प्यार करते हैं। हालांकि छुट्टी या business के लिए travel करते समय, लोग अपने पालतू जानवरों को साथ नहीं ले जा पाते हैं। इसलिए, लोग उन Pet care services की तलाश करते हैं जो उनके दूर रहने के दौरान उनके पालतू जानवरों की देखभाल कर सकें। यदि आप पालतू जानवरों को संभालने में माहिर हैं, तो यह आपके लिए एक बढ़िया small business है। यह एक ऐसा small business है जिसमें investment बहोत ही कम है।
15. Ice Cream Shop
Small Business Ideas in Hindi – Ice Cream Shop. हाँ, आप एक साधारण आइसक्रीम की दुकान से बहुत पैसा कमा सकते हैं! ये business शुरू करने से पहले अपनी आइसक्रीम को का taste को perfect करले। एक अच्छा busy स्थान ढूंढें जहां आप किराए पर जगह लें सके और पहले छोटे स्तर से ही शुरुआत करें। या आप एक busy जगह एक ठेली लगा कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
16. Soya products
Small Business Ideas in Hindi – Soya products. आजकल बड़ी संख्या में लोग शाकाहारी बन रहे हैं। इसलिए लोग आजकल सोया दूध,सोया दही, सोया आटा और सोया चंक्स जैसे सोया products का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है जो की मांस के लिए एक बढ़िया alternative हैं। सोया products को बनाना काफी आसान है, बशर्ते आपके पास आवश्यक उपकरण होने चाहिए। यह भी एक low investment business है। आप अपने इस business को शुरू करने के लिए एक छोटा सा लोन भी ले सकते है।
17. Logo Design
Small Business Ideas in Hindi – Logo Design. आजकल मार्किट बहुत सारे graphic designers हैं, लेकिन इसे लोग ज्यादा नहीं हैं जो logos बनाने में विशेषज्ञता रखते हैं। फिर भी इस इंटरनेट के युग में, एक अच्छा दिखने वाला logo बहुत अधिक महत्वपूर्ण है! अधिकांश business अपने logo design पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और इसलिए बहोत ही कमजोर परिणाम मिलते हैं। आप उनकी एक great logo बनाने में मदद कर सकते हैं। जो उनके business को परिभाषित करने और उन्हें ग्राहकों को लाने में मदद करेगा। इस skill को आप online courses के द्वारा सिख सकते है और अभ्यास करके इसमें महारत हासिल कर सकते है।
18. Packing services
Small Business Ideas in Hindi – Packing services. अधिकांश small Businesses के पास आम तौर पर अपने प्रोडक्ट्स की पैकिंग के लिए एक अलग department नहीं होता है। वे कुछ लोगो को किराये पर लेते हैं। जो अक्सर unreliable हो सकते हैं। या, वे दूसरे small Businesses को पैकिंग का काम देते हैं जो समय सीमा का पालन करते हुए देखभाल के साथ उनका सामान पैक कर सकें। इस Business में प्रवेश करने के लिए, आपको पर्याप्त packing material की आवश्यकता होगी, जैसे कि डिब्बों, strapping मशीनों और कटरों और साथ में कुछ लोगो की भी जरूरत पड़ेगी।
19. Yoga Instructor
Small Business Ideas in Hindi – Yoga Instructor. यदि आपका योग interest है तो आप part time business बना सकते है। yoga instructor बनने के आपको सर्टिफिकेट की जरुरत होगी। यदि आपके पास सर्टिफिकेट नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं। आप बस कुछ courses करके सर्टिफिकेट हांसिल कर सकते है और अपना business स्टार्ट कर है वो भी बहोत कम investment में।
20. Agarbatti
Small Business Ideas in Hindi – Agarbatti. भारत की अगरबत्ती का बाजार देश और विदेश में बड़ी मांग की वजह से बढ़ रहा है। अगरबत्ती का उपयोग ज्यादातर भारतीय घरों में किया जाता है, और उनकी लोकप्रियता और मांग festive season के दौरान ज्यादा उठती है। दूसरे देशों में meditation की बढ़ती लोकप्रियता और अगरबत्तियों के उपयोग से भी अगरबत्तियों का बाजार बढ़ा है। छोटे पैमाने पर अगरबत्तियों बनाने के लिए आपको बाजार से सुगंध वाले बांस की छड़ें, चंदन, गुलाब, चमेली, चंपा आदि और आवश्यक तेल खरीदना पड़ेगा। इसके बाद छड़ें को तेल का लेप लगाकर सुखाना होता हैं।
वैसे तो आप 50,000 रुपये से महंगी अपने आप चलने वाली अगरबत्ती बनाने की मशीनों का भी उपयोग कर सकते है। एक बार अगरबत्तियों पैक और लेबल करने के बाद आप इन्हे स्थानीय बाजारों में बेच सकते हैं।
21. Nursery
Small Business Ideas in Hindi – Nursery. आप nursery के business को काफी कम investment शुरू कर सकते है। यह business आपके लिए तभी सही होगा जब आपके पास कोई जमीन या खेत होगा। आप घर के backyard को इस्तेमाल सकते है। इसके बाद आप जिन plants की मांग ज्यादा है उन्हें उगाकर और उनकी देखभाल करके उन्हें बेच सकते है और मुनाफा कमा है। और जैसे जैसे आपका business बढ़ेगा आप इसमें और invest करके ज्यादा profit है।
22. Aquariums & fish
Small Business Ideas in Hindi – Aquariums & fish. यह एक small business idea है जिसे आप low investment के साथ और अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इस business के लिए, आपको विभिन्न आकारों और विभिन्न प्रकार की मछलियों के कुछ aquariums खरीदने की ज़रूरत होगी। आप विशेष टैंक रखकर भी मछली का प्रजनन कर सकते हैं। साथ में ही aquariums के लिए air पंप, मछली का खाना और सजावटी सामान बेचना आपको अधिक मुनाफा देगा। aquariums भी gift item के रूप में लोकप्रिय हैं। हालांकि, आपको मछली की विभिन्न प्रजातियों की मछलिओं को कैसे सँभालते होगा।
23. Stamps & Coins
Small Business Ideas in Hindi – Stamps & Coins. आश्चर्यजनक रूप से, यह आकर्षक business भारत में लगभग न के बराबर है। Stamps और Coins के collectors दुनिया भर में है और उन्हें हर बार कुछ नया कुछ अलग चाहिए होता है। आप कुछ सरल steps में इस low investment high return वाले small business में प्रवेश कर सकते है। आप खुद को विभिन्न देशों के डाक विभागों के साथ register कराये ताकि आप उनसे कम पैसो new tickets advance में खरीद सके। सिक्कों के लिए, विदेशों में विशेष सरकार द्वारा चलाये जाने वाले ब्यूरो हैं। वे आपको नवीनतम डाक टिकट और सिक्के भेजेंगे जो आप कलेक्टरों को एक अच्छे प्रीमियम दाम पर बेच सकते हैं।
24. Home Tuition
Small Business Ideas in Hindi – Home tuition. एक बहोत ही आसान तरीका पैसा कमाने का। यदि आप किसी subject या किसी skill में अच्छे है तो आप home tuition शुरू कर सकते है। इसमें आपका investment लगभग ना बराबर है। Example के लिए मानले आप विज्ञानं में अच्छे है तो आप उसके ट्यूशन स्टार्ट कर सकते है।
25. Pest Control Service
Small Business Ideas in Hindi – Pest Control Service. यह एक शानदार business है और मैं आपको यह नहीं बता सकता कि मैंने अपने घर के साथ-साथ काम करने की जगहों के लिए कितनी बार pest control सेवाओं का उपयोग किया है। इनका price अलग-अलग जगह में अलग होता है। इसलिए अगर आप ये काम शुरू करने जा रहे है तो पहले अपने आस-पास के बाजारों का सावधानीपूर्वक सर्वेक्षण करें कि कौन सा बाजार में आपको pest control करने का अच्छा पैसा मिलेगा।
26. Car Wash
Small Business Ideas in Hindi – Car Wash. मुझे लगता है कि कार car wash का business बेहद आकर्षक है और यहां तक कि एक time पर मेरे मन में भी ये शुरू करने का ख्याल आया था। इसमें आपको नियमित ग्राहक मिलते है और इसलिए आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर मैं इस business में जाने जा रहा हूं, तो मैं पहल एक छोटे बाजार में एक छोटी services के साथ शुरुआत करने की सोचूंगा, और उसके बादअधिक competition वाले बाजार में ज्यादा services के साथ अपना business स्टार्ट करने की सोचूंगा।
27. Babysitting
Small Business Ideas in Hindi – Babysitting. यह महिलाओं के लिए एक small business है इसे घर या छोटे परिसर से लॉन्च किया जा सकता है। Babysitting और childcare service खोलने के लिए investment बहुत ही कम है। आपको केवल कुछ खिलौने, खटिया और गद्दे में invest करने की आवश्यकता है। आपको सिर्फ disposable diaper, antiseptic lotion और साथ ही first aid box में ही invest करने की जरुरत है। आजकल, working couples की संख्या में वृद्धि के कारण Babysitting और childcare service की मांग बहुत अधिक है।
28. Content Marketing
Small Business Ideas in Hindi – Content Marketing. प्रत्येक कंपनी को search engine traffic को आकर्षित करने के लिए और अपने ग्राहकों और साथ ही ज्यादा ग्राहकों बनाने के लिए अपनी website पर अच्छा content लिखने की आवश्यकता होती है। इसलिए web friendly content बनाने वालो का market बहोत तेजी से बढ़ा है चाहे वो कोई अकेला आदमी और या कोई organization। किसी भी चीज के बारे में लिखने से पहले उसके बारे में अच्छी knowledge होनी जरुरी है इसीलिए कई कंपनियां ऐसे content marketer की खोज में रहती ही अच्छा researcher होने के साथ साथ अच्छा content भी लिख सके। भले ही उनके पास किसी एक field में expertise न हो।
29. Dog Trainer
Small Business Ideas in Hindi – Dog Trainer. लोग अपने कुत्ते को training कराने के लिए बहुत पैसा देते है अगर आप उन्हें अच्छी service प्रदान करते हैं। आप कुत्ते को training देने की skill आप किताबे पढ़ कर या कोई छोटा सा online course भी कर सकते है उसके बाद आप थोड़े अभ्यास के बाद अपना ये business शुरू कर सकते है और आगे चल के आप dog walking services भी प्रदान कर सकते है इससे आपका business और भी बढ़ेगा।
30. MUSIC LESSONS
Small Business ideas in Hindi – MUSIC LESSONS. आपका music की skill आपको प्रति घंटे का अच्छा पैसा कमा कमा के दे सकती है। अपने खुद के music के काम को home teaching या online भी सीखा कर स्टार्ट कर सकते है। आप इसे अपने खुद के घर से भी चला सकते हैं। अपना music carrier शुरू करने के लिए आप अपने आसपास के किसी music school में काम करके शुरू कर सकते है। और अगर वहां के विद्यार्थी आपके music को पसंद करने लगेंगे तो इससे आपकी एक अच्छी image बनेगी इसके बाद आप खुद का music सिखाने का काम शुरू कर सकते है।
कुछ अन्य small business ideas in Hindi
31. WEDDING PLANNER
32. COMPUTER TRAINING
33. TRAVEL SERVICES
34. PHOTOGRAPHER
35. ICE CREAM CONES
36. HANDMADE CHOCOLATES
37. COTTON BUDS
38. WEBSITE TO APP CONVERSION COMPANY
39. WIFI INSTALLATION SERVICE
40. PARTY SERVICES
41. HAIR SALON SERVICE
42. DISPOSABLE PLATES AND CUPS
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल(Small Business ideas in Hindi) पसंद आया तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें और और अगर आपकी कोई राय हो या कोई सवाल तो comment में जरूर लिखें हम उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।ऐसे ही महत्वपूर्ण knowledgeable आर्टिकल पड़ने के लिए हमें email से सब्सक्राइब करना न भूलें, धन्यवाद।