Best WordPress SEO Plugins in Hindi: क्या आपकी website भी WordPress पर बनी है यदि हाँ तो आप ऐसे अकेले नहीं है। पूरी दुनिया में लगभग 30% websites, WordPress ही इस्तेमाल करती है। WordPress एक बहुत ही बढ़िया content management system है और इसका एक मुख्य कारण यह है की WordPress में आपको हज़ारो free और paid plugins मिलते है।
आज हम इस article में आपको plugins के बारे में सारी जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे कि plugins क्या होते है और plugins को WordPress में add कैसे करते है और अंत में यह भी बताएंगे की आपकी website के लिए Best WordPress SEO Plugins in Hindi कोनसे है।
मैं आपको जो Best WordPress SEO Plugins बताऊंगा उससे आप अपने content और website को search engine जैसे Google के लिए अच्छे से optimize कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है –
Plugins क्या होते है?
Plugins एक तरह से software ही होते है जो की WordPress website को कुछ services प्रदान करते है। आमतौर पर अगर आप अपनी website में कुछ functions add करना चाहते है तो इसके लिए आपको coding का knowledge होना चाहिए। यही पर Plugins काम में आते है, Plugins आपकी website पर functions add करते है और इसके लिए आपको coding के ज्ञान की भी आवश्यकता नहीं होती है।
आपको हर काम के लिए plugin मिल जायेगा। WordPress में हज़ारो free plugins उपलब्ध है। लेकिन आपको ज्यादा Plugins नहीं करने है क्योकि इससे आपकी website नुकसान हो सकता है और उसकी loading speed भी ज्यादा हो सकती है।
WordPress में Plugin कैसे install करें
Plugins add करने के लिए आपको सबसे पहले अपने WordPress Dashboard में जाएँ। उसके बाद plugin वाले section में add-new पर क्लिक करें।

अब जो plugin आपको चाहिए उसे search करें।



फिर plugin को install पर क्लिक करें और उसके बाद अंत में active पर करें। अब यह plugin आपकी website पर active हो चूका है।
Website Kaise Banaye 2020| 15 मिनट में सीखें Free Full Guide
अब जब आपको plugin क्या है और WordPress में plugin कैसे install करें ये पता चल चुका है तो अब जानते है कोनसे है वह Best WordPress SEO Plugins in Hindi जो आपकी वेबसाइट को google के लिए अच्छे से optimize करेंगे।
15 Best WordPress SEO Plugins in Hindi



1. Akismet



Best WordPress SEO Plugins: Akismet plugin ज्यादातर बार जब आप WordPress install करते है तो आपको पहले से ही install मिलता है क्योकि यह बहुत बढ़िया plugin है। अगर WordPress पर आप नए है तो आपको पता नहीं होगा की रोजाना आपकी posts पर कितने सारे spam comments आते है और इसी कारण आपको सिर्फ अपने comments को manage करने में ही बहुत समय लग जायेगा। और आप इतना समय waste करने से अच्छा अपनी website के लिए article लिख सकते है।
यही पर आता है Akismet plugin, जो की best spam WordPress plugin है। Akismet plugin आपके articles पर comments आते है उनमे check करके बताता है की यह spam comment है या नहीं। इसीलिए यह बहुत महत्वपूर्ण plugin है।
#2. Rank Math
Best WordPress SEO Plugins: Rank Math आपकी website के लिए सबसे important plugin है। Rank Math एक Best WordPress SEO plugin है जो आपको अच्छी SEO ranking प्राप्त करने में मदद करता है। Rank Math plugin का मुख्य काम आपकी website के on-page SEO को बढ़िया करना है और Rank Math यह भी बताता है की आपके article में क्या गलतियां है जिसकी वजह से आप अपने किसी keyword पर rank क्यों नहीं कर पा रहे है।



Rank Math की मदद से आप अपने article को बहुत ही अच्छे से optimize कर सकते है, यह आपके content को check करके बताता है क़ि आपको अपने content में क्या सुधार करने की आवश्यकता है। जिससे की आपके article के google में rank होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
1. आप snippets जैसे meta title, meta description आदि को edit कर सकते है।
2. आप अपने article में 5 targeted keywords तक डाल सकते है।
3. जब आप targeted keyword डालते है तो rank math आपको check करके बताता है की यह keyword आपके article के title, meta description, URL और पुरे content में अच्छी मात्रा में है या नहीं।
4. Rank math आपको बताता है की search engine में rank करने के लिए आपके content की length, description की length और URL की length कितनी होनी चाहिए।
5. Rank math आपके article के लिए सही keyword density और internal-external links के बारे में भी suggestion देता है।
6. यह आपके content की readability भी check करता है।
Best 10 Online Paise Kamane ka Tarika 2020
इन्ही features की वजह से यह best WordPress SEO Plugin है। वैसे ऐसे ही काफी features आपको yoast SEO plugin में भी मिल जायेंगे पर उसमे आपको limited features ही मिलेंगे और बाकी के लिए पैसे देने पड़ते है और rank math आपको यह सारे feature बिलकुल मुफ्त में देता है।
#3. W3 Total Cache



Best WordPress SEO Plugins: W3 Total Cache आपकी WordPress website के resources के download time को काम करके website की speed बढ़ाने में मदद करती है। जैसा की आपको पता होगा की आपकी website की speed जितनी अच्छी होगी आपको उतनी ही बढ़िया search rankings, ज्यादा traffic प्राप्त होगा। Research से पता चला है की website की speed में 100ms का difference भी visitor को आपकी website छोड़ के दूसरी website में जाने के लिए काफी होता है। और W3 Total Cache आपको ये लड़ाई जितने में मदद करेगा, वो भी बिलकुल मुफ्त में।
W3 Total Cache आपको install करना ही चाहिए क्योकि यह आपकी website की speed और user experience भी improve करता है जिससे आपको और आपके users को फायदा तो होगा ही और साथ में आपकी website की search engine में ranking भी improve होगी।
#4. OptinMonster



Best WordPress SEO Plugins: OptinMonster सबसे प्रचलित conversion rate software है और आपको website के visitors को Email द्वारा subscribers और customers बनाने में मदद करता है। यह WordPress plugin आपको ज्यादा email subscribers जल्दी बनाने में help करता है। OptinMonster में आपको पहले से ही बने हुवे opt-in forms देता है जो की काफी converting होते है और इन्हे आप आसान से customize कर सकते है। इनका targeting feature बहुत अच्छा है जो आपके हर user को अलग तरह से target करता है।
आप इससे आसानी से अपनी email list को बढ़ा सकते है। चाहे आप blogger हो या business website चलाते हो या फिर eCommerce website चलाते हो अगर आप अपने website के traffic से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आपको OptinMonster इस्तेमाल करना ही चाहिए।
Keyword Research कैसे करें- Best Free Keyword Research Tools in Hindi 2020
5. UpdraftPlus



Best WordPress SEO Plugins: यह बहुत जरुरी है की आप नियमित रूप से अपनी wordpress website का backup रखें। Website backup का मतलब है की आपके पास हमेशा अपने data और content की एक copy होगी। मान लीजिये की अगर आपका database currpt या erase हो जाये तो ऐसे आपकी website में जो आपका content है वह सारा भी erase हो जायेगा और आपकी इतने समय से आपने जो मेहनत थी, वो सब waste हो जाएगी इसलिए आपको नियमित रूप से अपनी website का backup लेना ही चाहिए।
UpdraftPlus सबसे ज्यादा प्रचलित WordPress backup plugin है। इसमें आप नियमित समय अंतराल पर automic backup ले सकते है और इस backup को Google Drive, Dropbox, S3, Rackspace, FTP, email आदि कहीं भी save कर सकते है। UpdraftPlus plugin की मदद से अपनी website को बहुत आसानी से backup कर सकते है। और सबसे अच्छी बात यह है की UpdraftPlus plugin आपको फ्री भी मिलता है।
#6. Webpushr



Best WordPress SEO Plugins: क्या आपने भी नई website बनाई है और उसमे traffic नहीं आता है तो आपको भी push notification try करने चाहिये। क्योकि जैसा की आपको पता होगा की आपकी website पर जो visitor आते आते है उनमे से 70-80% visitors कभी भी वापस नहीं आते है। इसीलिए push notification की मदद से आप सिर्फ click से अपने visitors को subscribers में बदल सकते है। website का traffic बढ़ाने का यह सबसे कारगर और आसान तरीका है क्योकि इसमें आपको visitors को अपना subscriber बनाने के लिए email मांगने की जरुरत नहीं होती है।
इसमें आपके visitors को website पर बस allow के button पर click करना होता है और वह आपके subscriber बन जाते है इसीलिए यह बहुत बढ़िया plugin है। Push notification का मतलब होता है clickable messages जो की आपके users के mobile या computer में आते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की जब user का browser खुला नहीं होता है तब भी user को notification दिखते है। यह notifications बहुत ही ज्यादा engaging होते है यहाँ तक की SMS, email marketing, और social media से भी ज्यादा effecting होते है।
#7. SEO Friendly Images



Best WordPress SEO Plugins: जैसा की आप जानते है की SEO friendly website होना कितना जरुरी है और इसी वजह से बहुत से लोग अपनी website पर SEO करते भी है। पर क्या आपको पता है की images भी आपकी website के SEO पर बहुत प्रभाव डालती है फिर भी बहुत सारे लोग Images SEO के ऊपर ध्यान ही नहीं देते है।
SEO Friendly Images आपकी इस समस्या को दूर करता है और यह भी ध्यान रखता है की आप इस area में गलती न करें। यह plugin आपकी website की सारी images में automatically alt tag और title attributes add करता है। और आप ऐसा मान सकते है की सारी images search engine के लिए अच्छे से optimize है। इस plugin को install करना और इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके साथ ही आप अपनी website के SEO के हिसाब से इसे customize भी कर सकते है।
#8. Social Media Widget
Best WordPress SEO Plugins: क्या आप भी कोई ऐसे WordPress plugin की तलाश कर रहे है जिससे लोग आपके content को social media में share कर सकें? यदि हाँ तो Social Media Widget plugin इस काम में आपकी मदद करेगा। वैसे तो इस तरह के बहुत सारे plugins है लेकिन यह plugin best है और beginners के इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप इसमें social media icons को उनके size, style और animation के रूप में अच्छे से customize कर सकते है। और बाकि इस plugin को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने social media के URL डालकर style को adjust करना होता है। आप निचे screenshot में भी देख सकते है।



#9. Insert Headers and Footers
Best WordPress SEO Plugins: कई बार WordPress manage करते समय आपको बहुत बार wordpress के header और footer में कोई code लगाने की जरुरत पड़ती है जैसे की adsense code, verification code,या script add करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपके पास coding का knowlegde नहीं है और आप अपनी website में code add करने में कोई गलती करते है तो आपकी website बंद भी पढ़ सकती है। Insert Headers and Footer एक ऐसा ही plugin है जो आपकी इस काम को करने में मदद करता है। इस plugin की मदद से आप आसानी से header और footer में code add कर सकते है। और यह plugin आपको बिलकुल free मिलता है।
#10. WooCommerce



Best WordPress SEO Plugins: अगर आपकी कोई eCommerce website है तो यह plugin आपको इस्तेमाल करना ही चाहिए क्योकि यह WordPress के लिए सबसे popular eCommerce plugin है। इसमें बहुत सारे powerful features है जो की आपको एक online store बनाते हुवे मदद करेंगे। बीतें कुछ सालोँ में WooCommerce बाकि सारे eCommerce के plugins को पीछे छोड़ के best eCommerce plugin बन चूका है। WooCommerce आपको अब पूरा ecosystem देता है जैसे की WooCommerce hosting, WooCommerce themes, और WooCommerce plugins आदि। इस plugin की सहायता से आप अपने online store को एक professional look दे सकते है।
#11. Google XML Sitemaps
Best WordPress SEO Plugins: अगर आप भी अपने target keywords के साथ google में rank करना चाहते है तो आपको सभी अच्छे plugins इस्तेमाल करने होंगे। Google XML Sitemaps plugin आपके website के लिए बढ़िया XML sitemap generate करता है जिससे कि आपका blog google ज्यादा अच्छे से index होगा। अगर आप Rank math plugin इस्तेमाल कर रहे है और उसके परिणामो से खुश भी है तब भी आपको यह plugin इस्तेमाल करना चाहिए।
वैसे तो आप इसे manually भी कर सकते है पर मेरा मानना है की आप यह plugin ही इस्तेमाल करें क्योकि यह बहुत जल्दी जो आपने post और pages बनाये होते है, उनके XML sitemaps बनाता है जिससे की search engine आपके content को जल्दी से index कर सके।
#12. LiveChat



Best WordPress SEO Plugins: अगर आपकी कोई business या eCommerce website है तो आप LiveChat software इस्तेमाल कर सकते है क्योकि यह WordPress में best live chat support प्रदान करता है। इसमें आप बहुत सारी customization कर सकते है। और तो और यह आपके जो बाकि support वाले tools है उनके साथ भी जुड़ सकता है। और सबसे जरुरी बात की यह fast load होता है और बहुत बढ़िया user experience देता है।
#13. Beaver Builder



Best WordPress SEO Plugins: Beaver Builder एक बढ़िया drag and drop page builde है जो आपकी WordPress website को सूंदर बनाने का काम करता है। चाहे आप beginner हो या professional हों, इस plugin की मदद से आप अपनी website को बहुत आसानी से customize कर सकते है। इस plugin की वजह से आप बिना coding skill के भी website को design कर सकते है। Beaver Builder से आप बहुत ही शानदर landing pages बना सकते है वह भी बिना किसी developer की मदद के बिना। Beaver Builder के साथ, सुंदर, professional WordPress pages बनाना उतना ही आसान है जितना कि drag and drop होता है।
#14. Contact Form 7
Best WordPress SEO Plugins: यह सबसे अच्छे contact form plugins में से एक के रूप में जाना जाता है, यह plugin काफी आसान और flexible है, और आपकी सभी आवश्यकताओं को संभालने में सक्षम है। इस WordPress plugin की मदद से आप बिना किसी knowledge के भी बढ़िया contact forms बना सकते है। सब कुछ आपके सामने रखा है। आपको बस इतना करना है कि आवश्यक changes करें तथा preview करके देखे की आपको कैसा लग रहा है और समय आने पर इसे live कर दें। इस plugin के 1m से भी ज्यादा active installs है इससे आपको पता चलता है की यह कितना popular plugin है। यह सबसे अच्छा contact form plugins में से एक है।
#15. Wordfence Security
Best WordPress SEO Plugins: WordPress security इस तरह् कि चीज है जिसे आप हलके मे नहि ले सकते है, क्योकि क्या पता कौन और कब आपकी WordPress webiste में access करले। Wordfence Security plugin आपकी WordPress की security में मदद करता है और यह features प्रदान करता है-
1. Login security
.2 Monitoring tools
3. Use of a web application firewall
WordPress की security के बारे में आपको शुरू से ही सोचना चाहिए ऐसा नहीं की जब तक कोई attack नहीं होता हैं, तब तक आप wait करें।
WordPress एक बहुत बढ़िया Content management system है और इसका कारण WordPress में इतने सारे plugins की availability है। यह plugins आपकी website को functional और user friendly बनाते है। यहाँ मैंने आपको इस article (Best WordPress SEO Plugins in Hindi) में के बारे में बताया है। इसमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से plugins install कर सकते है। और जैसा की मैंने बताया की आपको सारे plugins install नहीं करने है बस जिनकी आपको जरूरत है वही करने है।
अगर आपको हमारा यह Best WordPress SEO Plugins in Hindi का article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के share करना न भूलें। और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comments में जरूर पूछे, हम जरुर जवाब देंगे।